भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौत से भागता नहीं कोई / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
मौत से भागता नहीं कोई
पर उसे चाहता नहीं कोई
आज सोचो जबाब कल देना
सबसे कुछ माँगता नहीं कोई
देखकर कुछ को, मत कहो सबको
आजकल पतिव्रता नहीं कोई
तुम सदा घूमते ही रहते हो
घर में क्या डाँटता नहीं कोई
हल तो हर मसअले का मुमकिन है
दिल में बस ठानता नहीं कोई
काम सब आदमी से होते तो
राम को मानता नहीं कोई
ऐसा जीना भी कोई जीना है
तुमको पहचानता नहीं कोई