भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौन को उत्सव बनाओ / राधेश्याम बन्धु
Kavita Kosh से
मौन को उत्सव बनाओ
दर्द को जीना सिखाओ
अब किसी भी
जंग से
डरती नहीं है ज़िन्दगी
आँधियों से जो लड़ा है
वही तो हिमगिरि बना है
धूप में जो भी तपा है
गुलमुहर-सा
वह खिला है
दर्द को दर्पन बनाओ
धैर्य को जीना सिखाओ
अब किसी भी
घुटन में
घुटती नहीं है जिन्दगी
ज़िन्दगी जो हल चलाती
वही तो मधुमास लाती
मरुथलों की
गली में भी
तृप्ति के है गीत गाती
प्यास को बादल बनाओ
प्यार को खिलना सिखाओ
अब किसी भी
हार से
डरती नहीं है ज़िन्दगी
स्वेद की जब नदी गाती
प्यार की फ़सलें उगाती
एक मुठ्ठी
धान से भी
झोपड़ी है गुनगुनाती
हाथ को हथियार कर लो
पाँव को रफ़्तार कर लो
अब किसी भी
ज़ुल्म से
झुकती नहीं है ज़िन्दगी