भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौन भी अपना / अरुणा राय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौन भी अपना
हवाएँ गुन रहीं
बिना बोले ही
वो सब कुछ सुन रहीं

बोले से
पल को
मुकर भी ले कोई
पर अबोले से
कहाँ निस्‍तार है
अबोला
आस का संसार है