भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौन भी कैसे रहूँ / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौन भी कैसे रहूँ

कहूँ क्या कहूँ

तीखे तनाव से टूटने वाले


चाहे गड़ी हों

कई अनियाँ

अभी और भी हैं शर छूटने वाले


पीसने को अनुताप की भीड़ है

दुख भी हैं

सिर कूटने वाले


एक से

तू घबरा गया है

यहाँ एक से एक हैं लूटने वाले ।