भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौन स्वीकृति / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुमने अपना नाम नहीं बताया
और
मैंने पूछा नहीं
क्या
हमारे रिश्ते के लिए
एक दूसरे का
नाम जानना
ज़रूरी है ?
नहीं !
तुमने कहा था
मैंने तुम्हारे जवाब पर
अपनी स्वीकृति की -
मुहर लगा दी ।