भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौन / रंजीता सिंह फ़लक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

तुमने
जब से
मेरा बोलना
बन्द किया है
देखो

मेरा मौन
कितना चीख़ने लगा है
गूँजने लगी है
मेरी असहमति
और

चोटिल हो रहा है
तुम्हारा दर्प ।