भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौसमों के रंग बिखरे / मानोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौसमों के रंग बिखरे
रंग फागुन है पलाशी

शीत की है सांध्य बेला
हो रही उसकी विदाई,
रंग की बारात ले कर
अब बसंती सुबह आई,
हाथ में ले तक्षणी ज्यों
एक छवि सुंदर तराशी|

हो रहा मदहोश चहुँ दिक्
गंध महुआ के बिखेरे,
घुल रही रंगों से कटुता
कट रहे हिय के अंधेरे,
फिर मनी होली जहाँ में
फिर हुआ है जग प्रकाशी|