भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौसमों के हवाले से / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शुरूआत से
बिलकुल आख़िर तक का सफ़र ।
इन बदलते हुए मौसमों के साथ ।

जीवन की पहली पंक्ति
और कोई भी क्रमबद्ध मौसम ।

समय के साथ-साथ
तयशुदा मौसमों के बीच
अपने मतलब के मौसम की खोजबीन ।

मिला-जुला मौसम बंसत का दर्प,
पतझर का रुदन,
सर्दी गर्मी का तंगहाल मौसम ।

हर मौसम है इंतज़ार का ठहरा हुआ मौसम
सभी मौसमों के हवाले से आया है यह बयान ।