भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौसम का अज़ाब चल रहा है / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
मौसम का अज़ाब चल रहा है
बारिश में गुलाब चल रहा है
फिर दीदा ओ दिल की खैर हो यारब
फिर ज़ेहन में ख़्वाब चल रहा है
सहरा के सफ़र में कब हूँ तनहा
हमराह सराब चल रहा है
ज़ख्मों पे छिड़क रहा है ख़ुशबू
आँखों पे गुलाब मल रहा है
आंधी में दुआ को भी न उट्ठा
यूँ दस्त ए गुलाब शल रहा है