भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौसम मिज़ाज अपना बदलने लगा है यार / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
मौसम मिज़ाज अपना बदलने लगा है यार
वो शाल ओढ़ घर से निकलने लगा है यार
फैंका था जिस दरख्त़ को कल हम ने काट के
पत्ता हरा फिर उस से निकलने लगा है यार
ये जान साहिलों के मुक़द्दर संवर गये
वो गु़स्ले-आफ्त़ाब को चलने लगा है यार
उस का इलाज ख़ाक करेगा कोई तबीब
वो ज़हर जो हवास में पलने लगा है यार
उठ और अपने होने का कुछ तो सुबूत दे
पानी तो अब सरों से निकलने लगा है यार
तुझ से तो ये उमीद रखी ही न थी कभी
तू भी हमारे नाम से जलने लगा है यार
मश्रिक में जो तुलूअ हुआ था बवक्त़े-सुब्ह
मग़्रिब में वक्त़े-शाम वो ढलने लगा है यार