भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौहब्बत / नरेश चंद्रकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जितने से घाव सूखकर ठीक हो जाए
जितने से अमरूद पककर पीला हो जाए
जितने से माटी के पात्र में जल थिर जाए
जितने से स्वेद-कण सूख जाए
...जितने से मूंग में अंकुर निकल आए
जितने से सुई पिरोई जाए
उतनी-सी मुहब्बत मुझे दो... !!