भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

म्यान बिना तलवारें क्यूं दो-तीन हैं / शारदा कृष्‍ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

म्यान बिना तलवारें क्यूं दो-तीन हैं,
ये अपराध तुम्हारा भी संगीन है ।
साँप सपेरे से क्यूं यारी रखेगा,
उसके भी हाथों में लेकिन बीन है ।
रहम करें जंगल के राजा पर रवरहे,
तेरे तल्ख नजरिये की तौहीन है ।
रोज नये पंछी फँसते हैं जाल में
सबका भाग्य विधाता के आधीन हैं ।
तेरी मेरी खातिर कौन गया काबा
अपने-अपने सबके राम रहीम हैं ।