भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

म्यूरल / मुक्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसा था वह अंधेरा
जो खुद पगडंडी बन
ले आया मुझे उजाले में
अभी भी यहाँ वही मौसम है
जो तुम्हारे जाने के बाद था
तुम्हारे पत्रों में वह मौसम
कुछ अधिक खुशनुमा होता है
याद आती हैं कुछ सीढ़ियाँ, कुछ पेंटिंग्स
और... कुछ तस्वीरें
जिन्हें उतारना शेष रहा
वह म्यूरल जिसमें मीना साकी से बड़ा था
उस पूरी गैलरी का तामझाम
बंगाली बाबू की विरहणी से छोटा था
हम उस नाटक का हिस्सा बनने को तैयार न थे
जिसका रिहर्सल सामने बखूबी चल रहा था
उसमें कुछ तलवारें थीं, मार्शल आर्ट, टाइकवांडो
                  जैसे कुछ दाँव पेंच
हमारे पास थीं कुछ कवितायें
उन कविताओं का मौसम
आज जैसा ही संजीदा था
तुम्हारे पत्र में भी एक कविता है
कविता में उस पेंटिंग के अक्स हैं
जहाँ लाल गुलाब झरने के बीच
             तिरछा झुका था
और वह झरना...
अक्सर मेरे पास से गुजरता है।