भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है / मंजूर 'हाशमी'
Kavita Kosh से
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
सफ़र में अब के ये तुम थे के ख़ुश-गुमानी थी
यही लगा के कोई साथ साथ चलता है
ग़िलाफ़-ए-गुल में कभी चाँदनी के पर्दे में
सुना है भेस बदल कर भी वो निकलता है
लिखूँ वो नाम तो कागज़ पे फूल खिलते हैं
करूँ ख़याल तो पैकर किसी का ढलता है
रवाँ-दवाँ है उधर ही तमाम ख़ल्क-ए-ख़ुदा
वो ख़ुश-ख़िराम जिधर सैर को निकलता है
उम्मीद ओ यास की रूत आती जाती रहती है
मगर यक़ीन का मौसम नहीं बदलता है