भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यकीं हो गया अब / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यकीं हो गया अब।
यहीं हैं कहीं रब॥

इन्हीं बाजुओं में
सफलताएँ हैं सब।

जुनूं जिन पर छाया
रुका करते हैं कब।

मिलेगा जो हक़ है
ज़रा खोलिए लब।

मैं आता हूँ निश्चित
बुलाता है वह जब।