भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यदि दीर्घ दुःख रात्रि ने / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Kavita Kosh से
यदि दीर्घ दुःख रात्रि ने
अतीत के किसी प्रान्त तट पर जा
नाव अपनी खेनी कर दी हो शेष तो
नूतन विस्मय में
विश्व जगत के शिशु लोक में
जाग उठे मुझमें उस नूतन प्रभात में
जीवन की नूतन जिज्ञासा।
पुरातन प्रश्नों को उत्तर न मिलने पर
अवाक् बुद्धि पर वे करते है सदा व्यंग,
बालकों सी चिन्ता हीन लीला सम
सहज उत्तर मिल जाय उनका बस
सहज विश्वास से-
ऐसा विश्वास जो अपने में रहे तृप्त,
न करे कभी कोई विरोध,
आनन्द के स्पर्श से
सत्य की श्रद्धा और निष्ठा ला दे मन में।
कलकत्ता
प्रभात: 15 नवम्बर, 1940