भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यदि यही है / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि यही है फैसला अंतिम तुम्हारा
तो समेटो घने केशों की घनेरी छाँह
कंधे से उठा लो बाँह
बहुत लंबी
बहुत-सी संभावनाओं से भरी है ज़िंदगी की राह
बहुत से राही भटकते हैं यहाँ पर
ढूँढते हमराह
करते साथ का आह्वान
उनमें से कई के
कंठ में होगा बसा वह
चेतना की इन अगम गहराइयों को झनझनाता गान
ऐसे भी बहुत होंगे
कि जिनको सीपिया पलकों-ढँकी
भोली शरारत से भरी आँखों से अपनी
मुस्कुराना बहुत भाता हो
बहुत संभव है कि उनमें से किसी को
बातें बनाना भी
तुम्हारी तरह आता हो
यदि यही है फैसला अंतिम तुम्हारा!