भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यश की सम्भावना / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चारो ओर
बिखरे पड़े हैं
मांस के लोथड़े
हड्डियाँ-आँखें-दाँत और अँतड़ियाँ !
मंडरा रहे हैं
चील-बाज-कौवे और गिद्ध !
जल गया है
सारा का सारा नगर !
अब
इस विस्तृत
सुनसान राज पथ पर
मैं अकेला चल रहा हूँ !
मेरे पीछे-पीछे
चल रहा है
एक खौफनाक काला शेर !

आगे
खुला हुआ नीला आसमान
और
लहलहाती हुई फसल है !
दूर
किसी सिवान के कुएँ में गूँजती आवाज़ को
चुनती एक छाया
मुझे देख कर भाग जाना चाहती है !
मैं अनिच्छा से उसकी ओर बढ़ रहा हूँ !

सामने
एक सीधा-समतल
पातालगामी ढलान है !
पसीना छूट रहा है मुझे !
जाने कब फिसल जाएँ पाँव
और....और सामने की रंग में डूबी जमीन
पानी के ऊपर उछलती मछलियाँ
और
पेड़ों की हिलती टहनियाँ
मुझे छोड़ कर
कहीं चली जाँय xxxxxxऔर रह जाय सिर्फ
पीछे-पीछे चलता खौफ़नाक काला शेर !
(1965)