भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यहाँ, वहाँ और आसपास / गिरधर राठी
Kavita Kosh से
जब आप खो चुकते हैं अपनी सारी सरलता
कुछ सरल-हृदय लोगों की तलाश में निकलते हैं
जा कर देखते हैं अपने गाँव में
बिस्तर के पास लटक रही है दुनाली
दोस्त डिज़ल की तलाश में
उसी बंगले पर शहर में डेरा डाले हैं
जहाँ से आप अभी-अभी लौटे हैं
बच्चे टाफ़ी और बिस्कुट के
दोस्त की बीवी प्लास्टिक की मूर्तियों की
शौक़ीन है
ढोलक की थाप पर फ़िल्मी धुन में भजन
आकाशवाणी से गुंजायमान है पंचायत
कहने को आप यहाँ आए हैं
क्या कहने