भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहाँ तो कुण्डली मारे लोग बैठे हैं / कमलकांत सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ तो कुण्डली मारे लोग बैठे हैं।
जाने किस डर के मारे लोग बैठे हैं।

चौपाल का अलाव भी अब तक नहीं जला
हुआ क्या है? मौन सारे लोग बैठे हैं।

कोई तो पहल करे कि सन्नाटा टूटे
शायद यही सोच सारे लोग बैठे हैं।

हमने कहा 'सूरज उगा, तुम भी तो जगो'
किन्तु! अनमने मन-मारे लोग बैठे हैं।