भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहाँ भी लोग / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ भी
लोग और लोग हैं
आम और ख़ास,
आदमी की तरह के आदमी
एक-दूसरे से
अलग-थलग,
रहते हुए भी
हाथ की तरह पास-पास,
धुनते हुए
अपनी-अपनी कपास

रचनाकाल: १४-०७-१९७६, मद्रास