भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहाँ शहर में / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन माँगता
यहाँ रोशनी
सिरा धार में अँधियारा ।
मेरे भाई
यहाँ शहर में
दम तोड़ता है उजियारा ।

ऊपर से
लगते हैं माना
ये जाने-
पहचाने चेहरे,
बातों में
मिसरी घोलेंगे
सबको लगें
लुभाने चेहरे
पर इनके
मन की पोथी का
हर अक्षर है हत्यारा ।

आँखों में था
लाज का पानी
वह भी तो
बेमौत मरा है,
आँगन-आँगन
कपट-कथा है
मन्त्र-पाठ यहाँ
गरल-भरा है
विश्वासों के
सर्प छुपे है
बाँबी है हर गलियारा ।
-0-(18-9-1990:अमृत सन्देश-12-2-95)