भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यहाँ सभी है डरे-डरे से / विपिन सुनेजा 'शायक़'
Kavita Kosh से
यहाँ सभी हैं डरे- डरे से
दिये हों जैसे बुझे-बुझे से
सफ़र अभी तो शुरू हुआ है
हैं क्यों मुसाफ़िर थके-थके से
बहार आने की है निशानी
हैं घाव मेरे हरे-हरे से
तुम आ रहे हो ये तय था लेकिन
ख़याल आए बुरे- बुरे से
उन्हीं के मैले हैं मन ज़ियादा
हैं जिन के चेहरे धुले-धुले से
वो चल दिए ख़त्म कर के रिश्ते
खड़े रहे हम ठगे-ठगे से