Last modified on 4 जून 2008, at 11:04

यहाँ / गगन गिल

यहाँ घाव है

उसके

न-होने का


यहाँ चिपक जाता है

फ़ाहा

रोने का


यहाँ उघड़ आते हैं रेशे

सफ़ेद-लाल

खुली सड़क पर


यहाँ फिरती है वह
बचाती अपना घाव
दस दिशाओं से