भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहाँ / गगन गिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ घाव है

उसके

न-होने का


यहाँ चिपक जाता है

फ़ाहा

रोने का


यहाँ उघड़ आते हैं रेशे

सफ़ेद-लाल

खुली सड़क पर


यहाँ फिरती है वह
बचाती अपना घाव
दस दिशाओं से