Last modified on 20 जून 2019, at 13:06

यहीं कहीं / इधर कई दिनों से / अनिल पाण्डेय

यहीं कहीं से चला था बचपन
जीवन सघन हुआ था यहीं कही
यहीं कहीं हम व्यथित हुए थे समय से
कुसमय घिरे थे परिस्थितियों से यहीं कहीं

यहीं कहीं हुआ था परिचय लोगों से
लोग हुए थे आत्मीय हमसे यहीं कहीं
यहीं कहीं झगड़े थे हमसे लोग उलझकर
अलग हुआ था फिर लोगों से मैं यहीं कहीं

यहीं कहीं खोजा था ठिकाना निवास का
प्रवास पाया था जीवन में पहली बार यहीं कहीं
यहीं कहीं रोजी-रोटी में उलझा था मन कभी
कभी हुआ लोगों की नज़रों में अभिजन यहीं कहीं

यहीं कहीं खोया है मेरा अतीत आज
वर्तमान उलझा हुआ है मेरा आज यहीं कहीं
यहीं कहीं तलाश जारी है भविष्य की
व्यस्त है जीवन इन दिनों बहुत यहीं कहीं ॥