Last modified on 5 सितम्बर 2020, at 11:25

यही इक जुर्म है ऐ मेरे हमदम / अंबर खरबंदा

यही इक जुर्म है ऐ मेरे हमदम
के मैं खुशबू को खुशबू बोलता हूँ
तेरी आँखों को देखा था किसी दिन
उसी दिन से मैं उर्दू बोलता हूँ