भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यही इश्क़ ही जी खपा जानता है / मीर तक़ी 'मीर'
Kavita Kosh से
यही इश्क़ ही जी खपा जानता है
कि जानाँ से भी दिल मिला जानता है
मेरा शे'र अच्छा भी दानिस्ता ज़िद से
किसी और ही का कहा जानता है
ज़माने के अक्सर सितम्गार देखे
वही ख़ूब तर्ज़-ए-जफ़ा जानता है