भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यही रौशनी है, यही रौशनी है / देवी नागरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बुझे दीप को जो जलाती रही है
यही रौशनी है, यही रौशनी है.

जो बेलौस अपने ख़ज़ाने लुटा दे
यही सादगी है,यही सादगी है.

रहे दूर सुख मेँ, मगर पास दुख में
यही दोस्ती है, यही दोस्ती है.

पिया हो मगर प्यास फिर भी हो बाक़ी
यही तिशनगी है, यही तिशनगी है.

बिना कुछ कहे बात आए समझ में
यही आशिकी है, यही आशिकी है.

कभी शांति में ख़ुश, कभी शोर में ख़ुश
यही बेदिली है, यही बेदिली है.

जो चाहा था वो सब न कर पाई ‘देवी’
यही बेबसी है, यही बेबसी है.