भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यही है क्या प्यार / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
कितना असहाय था मैं
अन्देशों से घिरा, काँपता हुआ प्रतिपल
जब सब कुछ सुरक्षित था
और हवाएँ हर तरह अनुकूल।
अब सभी कुछ घनघोर झँझावत में है-
मैं कितना बेफिक्र !
यही है क्या प्यार
समुद्री तूफानों के बीच
लहरों पर उछलती
एक टूटी नाव पर
बेफिक्र करती हुई
स्मृति यह ?
(1987)