भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यही है सादगी / पाब्लो नेरूदा / प्रभाती नौटियाल
Kavita Kosh से
ख़ामोश है ताक़त (पेड़ बताते हैं मुझे)
और गहराई (बताती हैं जड़ें)
और शुद्धता (बताता है आटा)
किसी पेड़ ने नहीं कहा मुझसे
”मैं सबसे ऊँचा हूँ।“
किसी जड़ ने नहीं कहा :
”मैं ही आती हूँ सबसे गहराई से ।“
और कभी नहीं कहा रोटी ने :
”कुछ भी नहीं है रोटी जैसा ।“
मूल स्पानी भाषा से अनुवाद : प्रभाती नौटियाल