भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह कैसा महिला दिवस है ? / बीना रानी गुप्ता
Kavita Kosh से
मुख्य खबर
चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार
अपराधी लापता
तलाश जारी है..
आग में जली सीमा
दहेज की शिकार साहिबा
सड़क की भीड़-भाड़
तेजाब से झुलसी
युवती की करूण पुकार
संवेदना शून्य शहर
सबसे बेखबर
मौन चुपचाप
यह कैसा महिला दिवस है ?
बस में छेड़-छाड़
नहीं कोई लताड़
सहमे से चेहरे
नहीं कोई उल्लास
हमें स्त्री क्यों बनाया ?
अपनी मान रक्षा में
सारा जीवन गंवाया
प्रतिक्षण होती मादा भ्रूण हत्या
आत्महत्या
सृष्टि का विनाश
न कोई अफसोस
पीड़ा क्षोभ
यह कैसा महिला दिवस है ?
उड़ने की चाह
फैलाए पंख
धर्मग्रन्थों की कैंची
लिए हाथ
धर्म के ठेकेदार
पंख काटने को तैयार
यह कैसा महिला दिवस है ?