भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह क्या हुआ ऋषभ ? / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बातों ही बातों में अरे यह क्या हुआ ऋषभ
खिलता हुआ गुलाब अंगारा हुआ ऋषभ

कल तक था जिनकी आँख का तारा हुआ ऋषभ
उनकी ही आज आँख का काँटा हुआ ऋषभ

कोई न साथ दे सका इस प्रेम पंथ में
तलवार धार पर सदा चलना हुआ ऋषभ

किरणों के रंग फर्श पे गिर कर चटक गए
ज्यों इन्द्रधनुष काँच का टूटा हुआ ऋषभ

पल-पल धुएँ में दोस्तो! तब्दील हो रहा
बचपन के प्रेमपत्र सा जलता हुआ ऋषभ

छू जाँय तेरे होंठ कभी भूल से कहीं
इस चाह में तन त्याग के प्याला हुआ ऋषभ

लहरों पे प्यार प्यार प्यार प्यार लिख रहा
कहते हैं लोग – बाग दीवाना हुआ ऋषभ