भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह घर दो भाई का घर है / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
दो हिस्से में बँटा हुआ अब
यह घर दो भाई का घर है
मन में जो दीवार पड़ी है
बाँट रही वह घर का आँगन
दो हिस्से में जमा हो रहे
घर के सारे कपड़े, बरतन
माँ आकुल हो सोच रही है
हिस्सा उसका हुआ किधर है
बहुत स्नेह था, संस्कार था
कहकर यह दुनिया हँसती है
पर दुख को अपनाया किसने
यह दुनिया बेदिल बस्ती है
माँ किसको मुँह दिखलायेगी
चुप, बेवश, घर के अंदर है
माँ जिसने बाँटा है खुलकर
अपना हिस्सा, दूध-मिठाई
आज उसे रखने वाले के
हिस्से होगी खाट, रजाई
खुश इक बेटा है माँ लेकर
माँ के पास पड़ा जेवर है