Last modified on 24 मार्च 2014, at 08:52

यह चमक ज़ख़्मे-सर से आई है / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी


यह चमक ज़ख़्मे-सर से आई है
या तिरे संगे-दर से आई है

रंग जितने हैं उस गली के हैं
सारी ख़ुशबू उधर से आई है

साँस लेने दो कुछ हवा को भी
थकी हारी सफ़र से आई है

देना होगा ख़िराज ज़ुल्मत को
रौशनी सब के घर से आई है

नींद को लौट कर नहीं जाना
रूठकर चश्मे-तर से आई है

आपको क्या खबर कि शे’रों में
सादगी किस हुनर से आई है