भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह जगत / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
यह जगत् रचता है शब्द पर शब्द
प्रकाश जैसी तीव्रता से
और मुझे होता है कितना कम आभास
अपनी गति का
और ये उर्जाएँ, कितना आभारी हूँ मैं तुम्हारा
बुझने लगते हैं जब स्त्रोत मेरे
आकर देते हो रोशनी मेरे छोटे से कणों में भी
और मुझे तो चाहिए थोड़ी सी रोशनी भर
जिधर भी जाती हों मेरी आँखें
और बाकी सब तो है सूरज का असंख्यी तारों का
गूँजती है हँसी इन तारों से भी कभी-कभी
जब सब एक होकर मिल जाते हैं
और यह हँसी ही बतलाती है
खेल रही है सभ्यता अपना खेल
और होता हूँ जब मैं अकेला
केवल मुस्कुराता हूँ
जैसे सिखाया गया नहीं कभी मुझे हँसना ।