भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह तमन्ना है कि घनश्याम का शैदा बन जाऊँ / बिन्दु जी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह तमन्ना है कि घनश्याम का शैदा बन जाऊँ।
उनसे मिलने की खातिर न जाने क्या-क्या बन जाऊँ॥
ज़िस्म जल जाए जो विरहाग्नि के शोलों में कहीं।
शौक से राह में उनकी मैं खाकसा बन जाऊँ॥
जान घुट जाए जुदाई के खरल में जो कहीं।
ऐसा पिस जाऊँ कि मैं आँखों का सुरमा बन जाऊँ॥
दम निकल जाए जो उनकी तसव्वुर में ही कहीं।
बस फिर उस साँवली सूरत का ही नक्शा बन जाऊँ॥
‘बिन्दु’ वो जो अपना हमशक्ल बना ले मुझको।
ऐसा कुछ हो जाए कि मैं यमुना ही बन जाऊँ॥