भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह दुनिया / भारत यायावर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मूर्ख
ज्ञान को मुफ़्त में बाँटते रहते हैं
लोग उनसे दूर भागते रहते हैं

बनिए
ज्ञान को बेचकर अपना धन्धा चलाते हैं
मालामाल होकर सरकार से पुरस्कार पाते हैं

जो मूर्ख हैं न विद्वान
वे खा-पीकर आराम से रहते हैं
उन्हें किसी से कुछ मतलब नहीं होता !