भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह धूल कभी वह आदमी थी / वाल्ट ह्विटमैन
Kavita Kosh से
यह धूल कभी वह आदमी थी
मृदुल, सरल, न्यायप्रिय, दृढ़ और इसके सजग हाथों ने
देशों, युगों के सारे विगत इतिहास में
सबसे बड़े अपराध से लड़कर
इस सँयुक्त राज्य की एकता की रक्षा की
1871
अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह