Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:27

यह परछाई कैसी / निदा नवाज़

यह परछाई कैसी
पेड़ तले यह सिसकी किसकी
कौन यह कन्या
किस की प्रतीक्षा
सीता बन कर कल भी रोई
रोना इस के जन्म जन्म में
कैसी शक्ति शिव-शंकर की
कैसी भक्ति राम रमय की
आओ फिर से इसको
शक्ति बनाकर
दिल से लगाकर
दाग़ मिटाएं मानवता से।