भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह बेरुख़ी का सिलसिला, अच्छा लगा / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह बेरुख़ी का सिलसिला, अच्छा लगा
उसने मुझे धोखा दिया, अच्छा लगा

तन्हा रही हूँ मैं जहाँ की भीड़ में
इक पास था मेरा ख़ुदा, अच्छा लगा

आता है मुझको भी मनाने का हुनर
इक दोस्त जब दुश्मन बना, अच्छा लगा

उसकी ख़ुशामद से परेशां थी बहुत
वो छोड़ कर मुझको गया, अच्छा लगा

इक सोच ने ‘देवी’ मुझे जकड़ा बहुत
जब उससे छुटकारा मिला, अच्छा लगा