भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह भी संभव / व्योमेश शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं आठ से ग्यारह साल का था और मेरी शादी नहीं हुई थी
चिढ़ाने और डराने के लिए बाइस साल का बदनाम हट्टाकट्टा श्याम सुंदर
सामने आकर गाने लगता था--जिसकी बीबी मोटी उसका भी बड़ा नाम है
मैं मोटा नहीं था अम्मा स्वस्थ थीं यानी
इस कूटभाषा में बीबी का मतलब माँ था


मुझे सुनाने के लिए बार बार इसे तब गाया गया


धुनों और उपमाओं का इस्तेमाल इस तरह भी संभव है