यह मत भूलो अहंकार से ख़तरा है
भ्रमित करे जो उस विचार से ख़तरा है
कांटों से तो फिर भी बचना है संभव
पर, जंगल के अंधकार से ख़तरा है
चिकनी-चुपड़ी बातों में तो आना मत
मृदुभाषी, उस मददगार से ख़तरा है
उतना जानी दुश्मन से भी नहीं मगर
जितना अपने राजदार से ख़तरा है
तन की साफ-सफाई तो होती रहती
मन के भीतर के गुबार से ख़तरा है
दौलत उतनी हो कि ज़रूरत पूरी हो
लेकिन दौलत बेशुमार से ख़तरा है