Last modified on 20 जुलाई 2011, at 01:46

यह मन बड़ा हठी है नाथ / गुलाब खंडेलवाल


यह मन बड़ा हठी है नाथ
पल भर भी न ठहरने देता मुझे आपके साथ

जब चरणों में ध्यान लगाता
खींच मुझे यह जग में लाता
जुड़ता नहीं आपसे नाता
माला भी लूँ गाँथ
 
मुँह आगे की थाली सरका
जलता देख परोसा पर का
चिंता इसको, दुनिया भर का
कुल धन आये हाथ
 
अपने लिए साधना सारी
आप देवता, आप पुजारी
सिर पर हाथ नाथ का भारी
फिर भी फिरे अनाथ

यह मन बड़ा हठी है नाथ
पल भर भी न ठहरने देता मुझे आपके साथ