Last modified on 7 अक्टूबर 2010, at 14:14

यह मौन भी मौन कहाँ / बलदेव वंशी


यह मौन भी मौन कहाँ

तनाव अवर भय के
मंथर मंथर हिलाते
तालाब के बंधे जल के
नीचे
युगों युगों से
एक चीत्कार
मौन में थमा हुआ है!

शिव
और विष
और गंगावतरण का मिथक
तब से संगत बना हुआ है!...