Last modified on 4 जून 2008, at 11:27

यह रहा उसका घर-3 / गगन गिल

यह रहा

उसका दरवाज़ा


जो उसने बंद किया

आकांक्षा के मुँह पर


यह रही

उंगली उसकी


दरवाज़े में
भिंची हुई