भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह रहा उसका घर-4 / गगन गिल
Kavita Kosh से
यह रहा उसका घर
ये रही दीवारें
यह रहा उसका रोना
ये रोने की आवाज़ें
हर कमरे में जो
अलग-अलग
सुनाई देती हैं