Last modified on 4 जून 2008, at 11:32

यह रहा उसका घर-6 / गगन गिल

ये रहे उसके वृक्ष


ये रहे

यक्ष

बोधिसत्व

उसकी छत पर


यह रहा

तुम्हारा पाँव


उसके पूर्वजन्म से आता हुआ