भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह रहा उसका घर-7 / गगन गिल
Kavita Kosh से
यह रही
बच्ची उसकी
कोई नहीं
पपड़ा गई है
पड़े-पड़े
तसवीर में
यह रहे मंत्र
प्रार्थना-ध्वज के
दरवाज़े पर
- बताना तो
- यही है वह जन्म
- अटक जाता है
- जो
- कभी-कभी
- पूर्व और पुनर
- के बीच ?