Last modified on 4 जून 2008, at 11:38

यह रहा उसका घर-8 / गगन गिल

यह रही

उसकी रसोई


यह लोई

आटे की


अधबनी रह गई थी

रोटी

तुम्हारे नाम की


पिछले जन्म में


अभी तक

बन नहीं पाई