भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह रोटी नहीं / अतुल कुमार मित्तल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
यह
रोटी नहीं
रथ का टूटा पहिया है
जिसे लेकर
अकेला अभिमन्यु
चक्रव्यूह में घुस पड़ा है
लेकिन
यह एक वक़्त की रोटी
मात्र सूर्यास्त तक ही
उसका साथ दे सकी थी
और फिर
प्राणघातक भूख ने
चारों ओर से घेरकर
उसे
मार डाला था!